रिवालसर में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दंपति गंभीर घायल
Type Here to Get Search Results !

रिवालसर में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दंपति गंभीर घायल

Views

रिवालसर में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दंपति गंभीर घायल

रिवालसर - क़हलूर न्यूज़

रिवालसर- नैना देवी सड़क मार्ग स्थित डोह गांव के पास एक सेंट्रो कार के अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें बैठे दो लोग घायल हो गये । दोनों घायल दंपति बताये गये है। जिनकी पहचान साहिल कुमार (24) व बबली देवी(19) गांव मोरसींगी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों दंपति कार नंबर एच. पी. 48ए 9057 के माध्यम से सरकी धार स्थित नैना देवी मंदिर में माता के दर्शन करने गए थे, कि बापसी पर डोह जंगल के पास कार हादसे में घायल हो गए। 

स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस 108 के माध्यम से सीएचसी रिवालसर में लाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें मेडीकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है। हालांकि दोनों खतरे से बाहर बताये गये हैं। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हादसे की पुष्टि सहायक पुलिस अधीक्षक मंडी विवेक चैहल ने की है
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad