बिलासपुर - दो युवकों से 7.22 ग्राम चिट्टा बरामद, केस दर्ज
बिलासपुर। सदर थाना के अंतर्गत पुलिस टीम ने कोसरियां सेक्टर में किराये के मकान में रहने वाले दो युवकों से 7.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किराये के मकान में रहने वाले दो युवकों के कमरे में दबिश दी, लेकिन जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, युवकों ने उसी समय कोई वस्तु बाहर फेंक दी। इसके बाद पुलिस ने उस वस्तु की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को उसमें 7.22 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान निशांत पुत्र सतीश निवासी लखनपुर व प्रवीण पुत्र परमानंद निवासी मंदरीघाट के रूप में हुई है। डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।