पलासला में 27 को होगी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता -खाद्य आपूर्ति मंत्री करेंगे विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं उपमंडल की पलासला पंचायत के गांव पलासला में 27 फरवरी को 7वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का आयोजन प्रयास स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलासला के तत्वावधान में होगा। जिसमें प्रदेश भर की कई टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में किया जाएगा। अंडर -14 लडके व अंडर-14 लड़कियों के अलावा लड़कों की सिनियर वर्ग में मुकाबले होंगे। सिनियर वर्ग की विजेता टीम को 8100 रुपये व उपविजेता टीम को 7100 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। जबकि अंडर-14 के दोनों वर्गों की विजेता टीमों को 3100 रूपए तथा उपविजेता रहने वाली टीमों को 2100 रुपये ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश चंद, सचिव शशि कांत, कोषाध्यक्ष पुष्प राज व उप प्रधान सुभाष चंद ने बताया कि यह प्रतियोगिता कबड्डी मैदान पलासला में आयोजित की जाएंगी। इस प्रतियोगिता के लिए सभी जिलों के खिलाड़ी 26 फरवरी तक एंट्री करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इन प्रतियोगिताओं में अंडर 14 वर्ग (बाल), अंडर 14 (कन्या) तथा सीनियर वर्ग के लड़के भाग ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।