सोलन: कोटी रेलवे टनल के पास मिले दो महिलाओं के शवों की हुई शिनाख्त, जल्द सुलझेगी हत्या की गुत्थी
सोलन - क़हलूर न्यूज़
कालका-शिमला एनएच पर कोटी रेलवे टनल के समीप मिले दो महिलाओं के शवों की शिनाख्त हो गई है। दोनों महिलाओं के परिजनों ने इनकी पहचान की है। जिसमें एक महिला जिला ऊना की है। जबकि दूसरी मृतक पंजाब भठिंडा की है। दोनों मृतक महिलाओं के परिजन शिनाख्त के लिए परवाणू पहुंचे थे। इस मौके पर आईजी हिमांशु मिश्रा समेत एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा भी मौके पर गए थे। पुलिस ने हत्या मामले का पहला चरण सुलझा लिया है।
वहीं, शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही हत्या की गुत्थी भी सुलझ जाएगी। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। शनिवार को पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद विसरा जांच के एफएसएल जुन्गा भेज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिलाओं की मौत दम घुटने से हुई है जबकि उनके शरीर में जहरीले पदार्थ के अंश भी मिले हैं।