सिरमौर: सस्ते राशन के डिपो की पैकेट बंद चना दाल में निकला मरा हुआ चूहा
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की शिलाई विधानसभा क्षेत्र में एक उचित मूल्य की दुकान से खरीदे गए चने की दाल के बंद पैकेट से मृत चूहा मिला है। इस घटना की वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना शिलाई के कफोटा क्षेत्र के बोकाला पाब की है। जहां एक उपभोक्ता को दाल में मृत चूहा मिला है। अहम बात यह है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के गृह क्षेत्र से ही यह घटना सामने आई है। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद निगम के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार बोकाला पाब के पंचराम ने यहां के सहकारी डिपो से चने की दाल पिछले माह खरीदी थी, जिसे अब उन्होंने खोलकर देखा तो उसमें मृत चूहा मिला।
उन्होंने बताया कि दाल के पैकेट को जब खोला गया तो पैकेट के अंदर मरा हुआ चूहा पाया गया, जिसके बाद उसके होश उड़ गए। इस दौरान वहीं पास में खड़े एक व्यक्ति ने सारे प्रकरण की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि बलदेव तोमर इसी विधानसभा के हैं और उनके ही गृह क्षेत्र में इस तरह की घटना सामने आई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही बोकाला-पाब डिपो होल्डर को बिक्री बंद करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वह बुधवार को स्वयं मौके पर जाकर मामले की जांच करेंगे।