ग्राम पंचायत मरहाणा में तिरंगा फहरा कर मनाया गया गणतंत्र दिवस
समाजसेवी डॉ ऋतिक भी रहे उपस्थित
भराड़ी - रजनीश धीमान
जिला बिलासपुर में घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरहाणा में गणतंत्र दिवस मनाया गया । सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पंचायत घर में तिरंगा झंडा लहराया गया और शहीदों को याद किया गया । कोरोना दौर में लगी पाबंदियों को देखते हुए छोटे से कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर के साथ उपप्रधान रवि ठाकुर सभी पंचायत सदस्यों के साथ समाजसेवी डॉ ऋतिक शर्मा भी उपस्थित रहे ।
प्रधान और उप प्रधान द्वारा क्षेत्र की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी और साथ ही संबोधित करते हुए पंचायत प्रधान जगत सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस एक पर्व नहीं बल्कि हर एक भारतवासी के लिए एक गौरव और सम्मान का दिन है। अनेक वीरो की कुर्बानी के बाद हमारा देश 15 अगस्त को आज़ाद हुआ था लेकिन उस स्वतंत्रता को आकार 26 जनवरी 1950 दिया गया था। इसके साथ ही प्रधान जगत सिंह जी ने कहा की पंचायत का लक्ष्य लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका समय से निदान करना है।
तथा वो इस लक्ष्य के लिए निरन्तर अग्रसर रहेगें। समाजसेवी डॉ ऋतिक ने इस अवसर पर देश के इतिहास के बारे बताया गया और शहीदों को याद किया । इसके साथ ही डॉ शर्मा ने क्षेत्र के शहीदों की जीवनी का उल्लेख भी सबके सामने किया । कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत मरहाना के स्वतँत्रता सेनानी शेर सिंह जी , लौंग सिंह जी और कृपा राम जी को श्रधांजलि देकर और भारत मां के जयकार के नारों के बाद राष्ट्रगान के उच्चारण के साथ किया गया। इस अवसर पर पंचायत सदस्य कैप्टन कुलदीप , उर्मिला ठाकुर , देशराज , राकेश , सरोज , सुमन और पंचायत चौकीदार चम्पा भी उपस्थित रहे ।