उपतहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत गतवाड़ में मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस
भराड़ी - रजनीश धीमान
कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए सादे समारोह में फहराया गया तिंरगा,।प्रधान नवल बजाज ने गणतंत्र दिवस पर पंचायत वासियों को बधाई दी व पंचायत परिसर में झंडा फहराया व शहीदों को भी याद किया ।साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पंचायत के हर वर्ग का विकास करवाना है व हम इसको करने के लिए हमेशा प्रगतिशील है ।
उसके उपरांत उप प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस एक पर्व नही बल्कि हर भारतवासी के लिए एक गौरव व सम्मान का दिन है।इस मौके पर कोरोना नियमों को देखते हुए एक सादे समारोह का आयोजन किया गया ,इस मौके पर प्रधान नवल बजाज ,उप प्रधान अजय शर्मा वार्ड सदस्य देवराज,प्रवेश शर्मा,नीलम,सुनीता ,शशि,शंकुतला देवी व पंचायत चौकीदार मनोरमा देवी उपस्थित रहे।