घुमारवीं में फुटपाथ व सड़क किनारे हुए अतिक्रमण हटाने को एक दिन का अल्टीमेटम
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं शहर में फुटपाथ पर अब दुकानदार अतिक्रमण नहीं कर सकेंगे। नगर परिषद ने इसके लिए कड़ा रुख अपना लिया है। दुकानदारों को एक दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के आदेश दे दिए गए हैं। यदि एक दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन म डंडा चलेगा। नगर परिषद ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि यदि दिए गए समय के उपरांत अतिक्रमण पाया गया तो नगर परिषद द्वारा सामान को उठा लिया जाएगा। जिसके लिए दुकानदार स्वंय जिम्मेवार होगा ।बुधवार को नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी पंकज धीमान व सभी पार्षद शहर की दुकानों पर पहुंचे तथा उन्हें हिदायत दी गयी कि जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है वह अतिक्रमण न करें।
दुकानदारों ने भी एक दिन का समय मांगा है। गौर रहे कि दुकानों के बाहर फुटपाथ पर अपनी दुकानदारी सजाए बैठे हैं। जिससे राह चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ में वाहन चालक भी बेहद परेशान होते हैं। कई बार अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। इस बार नगर परिषद ने सख्त हिदायत देते हुए अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। वहीं कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद घुमारवीं पंकज धीमान ने कहा कि शहर में जिन दुकानदारों व लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उन्हें हिदायत दे दी गयी है कि कल तक यदि वह अतिक्रमण को नहीं हटाते तो कार्यवाही की जाएगी।