बिलासपुर - बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए की जाए उचित व्यवस्था - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर - बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए की जाए उचित व्यवस्था - क़हलूर न्यूज़

Views

बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए की जाए उचित व्यवस्था

विकासार्थ विद्यार्थी, स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

घुमारवीं

 विकासार्थ विद्यार्थी, स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट ने जिला संयोजक हनी शर्मा की अध्यक्षता में बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए उचित व्यवस्था किए जाने को लेकर उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मीडिया प्रभारी सूजल रतवान ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से विकासार्थ विद्यार्थी, स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट उन बेसहारा पशुओं की तरफ ले जाना चाहता है जिसे बेसहारा छोड़ा जा रहा है। दिन रात भरी गर्मी बरसात व ठिठुरती हुई ठंड में सड़कों पर ही ये बेसहारा पशु घूम रहे हैं।

 यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग ही अपने पालतू पशुओं को आवारा छोड़ देते हैं। जिन पर टैग भी लगे हुए होते हैं। बाजारों में जब ये पशु घूमते हैं तो इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार इन पशुओं के कारण यातायात अवरुद्ध होता है तो कई बार ये पशु किसी दुर्घटना का भी शिकार बन जाते हैं। विकासार्थ विद्यार्थी ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन आवारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण किया जाए या इन्हें पहले से निर्मित गौ सदनों में छोड़ा जाए जहां इनका ध्यान रखा जाए। जो लोग अपने पशुओं बेसहारा छोड़ रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कानून बनाए जाएं तथा उन्हें जल्द से जल्द लागू भी किया जाए।

 इस विषय को लेकर कोई कड़ा संज्ञान नहीं लिया जाता है तो विकासार्थ विद्यार्थी पूरे हिमाचल प्रदेश में जनजागरण अभियान छेड़ेगी। हनी सिंह ने बताया कि विकासार्थ विद्यार्थी, स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट, आर्थिक, भौतिक, जल संरक्षण और प्रबंधन, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध, वन संरक्षण, आदि मुद्दों की तरफ ध्यान आकर्षित करता रहता है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी सूजल रतवान, अमित कुमार, दीक्षा पारस चंदेल मौजूद रहे।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad