भराड़ी पुलिस ने पकड़ी देसी शराब की 5 पेटियां
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना भराड़ी से उप निरीक्षक दलीप चंद व कर्मचारी गश्त करने गए थे, तो कोठी के पास लदरौर की तरफ से एक कार आई, जिसे रोका जिसमे कार चालक और उसके एक व्यक्ति बैठा था व कार को चैक करने पर 5 पेटी देशी शराब बरामद हुई। जिस पर पुलिस थाना भराड़ी मे एक्ससाइज की धारा के तहत मामला दर्ज कर, आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।