काले बिल्ले लगाकर एनएचएम कर्मचारियों ने जताया रोष
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों ने जहां सरकार से स्थाई नीति बनाने की मांग रखी है। तो वहीं अब उन्होंने अपना विरोध करना भी शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम कर रहे कर्मचारियों के द्वारा काले बिल्ले लगाकर जहां अपना विरोध प्रकट किया जा रहा है। तो वही 2 फरवरी से सांकेतिक हड़ताल भी शुरू की जा रही है।
विमल कुमार शर्मा का कहना है कि वीरवार से लेकर 1 फरवरी तक सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे। तो वहीं अगर सरकार के द्वारा उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो 2 फरवरी से भी सांकेतिक हड़ताल के रूप में अपना विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। ऐसे में उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द उनके लिए भी कोई उचित फैसला लिया जाए।