भपराल -कुठेड़ा सड़क पर पाइप-लाइन फटी, हजारों लीटर पानी बर्बाद
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
यहां एक तरफ जल संरक्षण के जागरूकता अभियान चलाने में सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूूसरी तरफ भपराल से कुठेड़ा जाने वाली सड़क पर टौह के पास 2 महीने से हजारों लीटर पीने का पानी बह रहा है। भपराल कुठेड़ा सड़क का कार्य चला हुआ है। जिसके कारण पीने के पानी की पाइप लाइन का रिसाव हो रहा है विभाग भी इसे ठीक नहीं कर रहा है । अब हाल ये है कि लगातार सड़क पर रोजाना हजारों लीटर पानी बह रहा है।
भपराल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राहुल ठाकुर ने बताया पिछेल दो महीने से पानी की पाइपलाइन टूटी हुई है और प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ जा रहा है । कई बार लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगो मे संजय , मोहित, सशि, रामचंद्र ,जगदीश आदि ने कहा कि जलशक्ति विभाग की पाइप लाइन जगह-जगह से फट चुकी है और हर रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ में ही बह रहा है। पाइप लाइन की मरम्मत के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों के आगे गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद इसकी मरम्मत के लिए कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर विभाग पाइप लाइन की मरम्मत करवा देता है तो काफी हद तक पीने के पानी की समस्या दूर हो सकती है, लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द फटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत करवाई जाए, ताकि आम लोगों के घरों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई पहुंच सके।
यह मामला अभी ध्यान में आया है संबंधित जेई को इसे शीघ्र ठीक करने के लिए बोल दिया गया है---- रवींद्र नाथ एसडीओ भराड़ी