नेहा मानव सोसायटी के रक्तदान शिविर में 111 लोगो ने किया रक्तदान
बिलासपुर के रक्तवीर कर्ण चंदेल ने किया अपना सौंवा रक्त दान
भारी बारिश में भी जोश के साथ लोग रक्तदान को आए
घुमारवीं उपमंडल की मोरसिंघी पंचायत के मोरसिंघी मै नेहा मानब सोसायटी घुमारवीं के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिवर में मुख्य अतिथि के रूप में घुमारवीं के पार्षद कपिल शर्मा ने शिकरत की ।उन्होंने कहा कि लोगो को ऐसे शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए । रक्त दान सव दानों से सर्वोत्तम दान माना गया है ।आपका रक्त किसी की जिंदगी बचने में अहम भूमिका निभाता है और कई घरों के चिराग को नया जीबन देता है । इस लिए रक्तदान हमेशा करना चाहिए। इस शिविर में बिशेष अतिथि के रूप में घुमारवीं के पूर्व बिधायक राजेश धर्माणी ने भी शिकरत दी और अपना रक्तदान दे लोगो मे एक भाई चारे की भाबना पैदा की।
इस शिविर में लोगो ने सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वाले महादानियों को स्मृति चिन्ह ओर प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस दौरान जिला बिलासपुर ओर ब्लड बैंक शिमला की समस्त टीम मौजूद रही। इस शिविर में बिलासपुर के रक्तवीर कर्ण चंदेल ने अपना 100 रक्त दान कर लोगो को लिए अपनी एक मिसाल पेश कि साथ मे हिमाचल के हमीरपुर के बड़सर की महशूर गायिका बंदना धीमान ने भी रक्तदान कर लोगो को रक्त देने के लिये प्रेरित किया।
नेहा मानव सोसायटी के संस्थापक पवन बरूर ने बताया संस्था के द्वारा लगाया गया चौथा बिलासपुर के रक्तवीर कर्ण चंदेल ने अपना 100 रक्त दान है। यह उनकी बेटी नेहा की याद में हर साल आयोजित किया जाता है उन्होंने बताया कि लोगो ने भारी बारिश के दौरान भी रक्त देने में भारी जोश दिखाया उन्होंने बताया कि इस शिविर में करीव 111 यूनिट रक्तदान हुआ।इस रक्त दान शिविर में गई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।