भराड़ी - लंबे समय से भगौड़ा चल रहा अपराधी गिरफ्तार - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - लंबे समय से भगौड़ा चल रहा अपराधी गिरफ्तार - क़हलूर न्यूज़

Views

लंबे समय से भगौड़ा चल रहा अपराधी गिरफ्तार 

पीओ सेल में तेजतर्रार एचसी सुरेश कुमार ने दिया अंजाम

भराड़ी -क़हलूर  न्यूज़

बिलासपुर पुलिस विभाग के पीओ सेल में तेजतर्रार एचसी सुरेश कुमार ने बतौर प्रभारी अपना कार्यभार संभाल लिया है। बिलासपुर में नियुक्ति के तुरंत
बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ अदालत से लंबे समय से भगौड़ा चल रहे एकअपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ एक महिला द्वारा मोबाईल फोन पर तंग करने का आरोप था।जिसे लेकर महिला ने थाना भराड़ी में शिकायत दर्ज करवाई थी।

 महिला का आरोप था कि कोई नामालूम व्यक्ति उनके फोन पर तंग करता था तथा अभद्र व्यवहार करता था। महिला ने आखिरकार थाना भराड़ी में उक्त अंजान व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पाया कि अनजान व्यक्ति का नाम अरुण कुमार उर्फ सन्जू गांव बौणी ढलयानी डाकघर भपराल थाना भराड़ी जिला बिलासपुर है के खिलाफ पुलिस ने भादंसं की धारा354,ए, 506, 509 के तहत बिलासपुर में मामला पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाहीअमल में लाई गई। 

मामला न्यायलय में पेश कर आरोपी अरुण कुमार को न्यायालयद्वारा समन, वारंट, नोटिस जारी हुए लेकिन आरोपी किसी भी पेशी में अदालत नउपस्थित नहीं हुआ। आरोपी को अदालत द्वारा 5. 1.2022 को उदघोषित अपराधी घोषित किया गया। जिसकी तलाश का जिम्मा पीओ सैल बिलासपुर को सौंपा गया।पुलिस ने इस व्यक्ति की तलाश चंडीगढ, पंजाब, किरतपुर, आनंदपुर साहिब,बागा फैक्ट्री, खारसी इत्यादि स्थानों पर की। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उदघोषित अपराधी को 22 जनवरी .2022 को भ़ड़़ेतर बाजार नजदीक खारसी जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।

 आरोपी को गिरफ्तार करने में पीओ सैल प्रभारी सुरेश कुमार और राकेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई। पीओ सैल प्रभारी ने बताया कि यह व्यक्ति काफी चुस्त चालाक किस्म का आदमी है जो काफी समय से अपने आप को पुलिस से छुपा रहा था। बहरहाल पीओ सैल ने इसव्यक्ति को एसएचओ थाना भराड़ी के सुपुर्द कर दिया है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad