एस आईयू टीम ने लौहट गाँव के पास 13.15ग्राम चिट्टे के साथ युवक किया गिरफ्तार
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
जानकारी के अनुसार एस आई यू बिलासपुर से रविवार को एक टीम भराड़ी थाना क्षेत्र में गस्त पर थी ,टीम आज लेहरिसरेल की तरफ गस्त पर आई हुई थी ।टीम ए एस आई नरेंद्र कौंडल के नेतृत्व में आरक्षी राजेश कुमार,आरक्षी अंकज एक निजी गाड़ी में गस्त पर थे , जब वह लौहट के समीप पर पहुंचे तो पुलिस पार्टी को देखकर सामने से आ रहा एक व्यक्ति घबरा गया और भागने लगा,भागते समय उसने पोलथिन का एक लिफाफा अपनी जेब से निकाला और खेत की तरफ फेंक दिया, टीम ने थोड़ी दूरी पर व्यक्ति को पकड़ लिया और फ़ेंकी वस्तु की जाँच करने पर यह चिट्टा पाया गया, वजन करने पर यह 13.15ग्राम निकला ।
पुलिस थाना भराड़ी में व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर,मामले में आगामी कारवाही की जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।