Gadar-2 मूवी की शूटिंग पर विवाद: हिमाचल के घर में 18 दिन तक ‘गदर’ मचाया और बिना पैसे दिए चले गए!
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पालमपुर के भलेड गांव में हाल ही में बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी गदर के पार्ट टू की शूटिंग हुई. अब मूवी की शूटिंग को लेकर विवाद सामने आया है. शूटिंग को लेकर पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ है.
दरअसल, गदर-2 की फिल्म के लिए सन्नी देओल और अमीषा पटेल संग कई फिल्मी कलाकार गांव पहुंचे थे. 18 दिन तक लाइट कैमरा, एक्शन चला. अब शूट के बाद विवाद सामने आया है. इस दौरान चाय के बागान को भी तहस नहस किया गया है.
लेकिन फिल्म में पूरा घर और उसके साथ 2 कनाल जमीन और बड़े भाई का घर भी शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया है.
मकान मालिक देशराज शर्मा और उनके बेटे ने फिल्म निर्माताओं पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं और कहा कि जब भी फिल्म प्रोडक्शन से पैसों से संबधित बात करनी चाही तो उनकी ओर से हर बार बात को टाला गया.
बार-बार मीटिंग का समय देकर उन्हें बहलाया गया और उनसे झूठे वादे किए गए. यहां तक की उन्होंने ये आरोप भी लगाए हैं कि उन्हें फिल्म प्रोडक्शन की ओर से डराया और धमकाया भी गया है
देश राज शर्मा के बेटे यदुनंदन शर्मा ने बताया कि फिल्म प्रोडक्शन की ओर से करीब 56 लाख रुपये दिए जाने का बात हुई थी, लेकिन अब कंपनी पैसे देने से इनकार कर रही है.
ऐसे में यदुनंदन शर्मा ने कहा कि कम्पनी की ओर से एडवांस में दिए 11000 रुपये भी वह उन्हें लौटना चाहते हैं.
उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को साफ तौर पर ये कहा है कि उनके घर पर हुई शूटिंग के किसी भी हिस्से को फिल्म में न दर्शाया जाए
इस संदर्भ में पीड़ित परिवार ने डीसी व एसपी को ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई है. पूरा मामला आने के बाद अब शूटिंग विवादों में घिर गई है