बिलासपुर: सहायक जेल अधीक्षक के वाहन की टक्कर से कामगार की मौत, परिजनों ने शव रख किया प्रदर्शन
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर: सहायक जेल अधीक्षक के वाहन की टक्कर से कामगार की मौत, परिजनों ने शव रख किया प्रदर्शन

Views

बिलासपुर: सहायक जेल अधीक्षक के वाहन की टक्कर से कामगार की मौत, परिजनों ने शव रख किया प्रदर्शन

शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जबली जेल में तैनात सहायक जेल अधीक्षक जल शक्ति विभाग में ठेकेदार के पास कार्यरत एक कामगार को गाड़ी से टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में घायल व्यक्ति की आईजीएमसी ले जाते हुए मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी को स्वारघाट से हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। मृतक की पहचान धर्म सिंह (39) निवासी राजपुरा के रूप में हुई है। उधर, पुलिस कार्यप्रणाली से गुस्साए ग्रामीणों ने एम्स के पास शव के साथ करीब एक घंटे तक धरना दे दिया। बताया जा रहा था कि व्यक्ति अपनी ड्यूटी के लिए राजपुरा रेन शेल्टर के पास पैदल जा रहा था। तभी ब्रह्मपुखर की तरफ  से एक कार आई और चालक उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में धर्म सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने उसे एम्स पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को भी सूचित किया गया। एक्सरे में धर्म सिंह की दोनों टांगों में फ्रैक्चर पाया गया। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। शिमला पहुंचने से पहले ही नौणी के पास धर्म सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने कार चालक को कड़ी मशक्कत के बाद स्वारघाट में पकड़ा।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad