बाड़ी मझेड़वां में लोगों को बांटी कृषि संबंधि जानकारी
घुमारवीं- क़हलूर न्यूज़
चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर प्रशासन व कृषि विभाग घुमारवीं के संयुक्त प्रयास के बाड़ी मझेड़वां में किसान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने की। किसान दिवस के इस अवसर पर कृषि यंत्रांे, उपकरणों, पावर टिलरों आदि की जानकारी कसानों को दी गई। एसडीएम ने सभी किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ लेने का आहवान किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आत्मा राम, डा पवन शर्मा ने प्रकृति खेती खुशहाल किसान योजना की जानकारी किसानों को दी। डा प्रिय दर्शन शर्मा ने मशरूम की खेती, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डा सुमन ने तकनीकी जानकारी, उद्यान विकास अधिकारी डा शिपरा उद्यान सम्बधी जानकारी लोगों को बांटी। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं रंजना शर्मा, कृषि विकास अधिकारी, पंचायत प्रधान पंकज चंदेल आदि लोग मौजूद रहे।