जेजवीं पाठशाला में दिया पांच दिवसीय दिवसीय प्रशिक्षण
छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान तथा हिमाचल पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में पांच दिवसीय 'सैल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम' आयोजित किया गया। इस अवसर पर पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने कहा कि सभी लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में लड़कियों की शिक्षा,सुरक्षा तथा स्वावलंबन को सुनिश्चित करने के लिए जैंडर इक्विटी कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकार तथा शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश की पाठशालाओं में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश में चर्चित निर्भया तथा प्रदेश में गुड़िया जैसे बलात्कार तथा हत्याकांड से सबक लेकर इन कार्यक्रमों से लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने की बहुत आवश्यकता है। रेखा शर्मा ने कहा कि इस दिशा में अध्यापक तथा अविभावक भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस की पांचवीं बटालियन बस्सी से हैड कांस्टेबल अविनाश कुमार तथा हैंड कांस्टेबल राकेश कुमार ने पाठशाला की छठी से जमा दो तक की दो सौ छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। प्रधानाचार्या ने कहा कि पाठशालाओं में इस तरह के कार्यक्रमों का नियमित आयोजन होना चाहिए ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है।प्रधानाचार्या ने पुलिस विभाग तथा हैड कांस्टेबल अविनाश कुमार तथा राकेश कुमार का सफल प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।