घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं - महिला प्रधान ने पंचायत सचिव के खिलाफ लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप - क़हलूर न्यूज़
12/24/2021 10:34:00 PM
0
Views
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाली एक ग्राम पंचायत की महिला प्रधान ने पंचायत सचिव के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घुमारवीं पुलिस ने पंचायत सचिव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (2) के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला का कहना है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों को लेकर पंचायत सचिव को बार-बार कहा जा रहा है। बावजूद इसके पंचायत सचिव जनहित के कार्यों को लंबित करता जा रहा है। प्रधान का आरोप है कि जब उसने सचिव को इन कार्यों को लेकर कहा तो सचिव पीड़िता को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा। पंचायत प्रधान का कहना है कि इस मामले की शिकायत उसने उपायुक्त बिलासपुर तथा बीडीओ घुमारवीं को भी की थी। लेकिन सचिव के खिलाफ कोई भी कानूनी कदम नहीं उठाया गया। प्रधान ने आखिरकार पुलिस थाना घुमारवीं का दरवाजा खटखटाया। घुमारवीं पुलिस में प्रथम दृष्टया में पंचायत सचिव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
".
Tags