घुमारवीं में कल इन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल न० -2 घुमारवीं ई० नसीब सिंह ने बताया कि लदरौर भराडी रोड के विस्तारीकरण कार्य के लिए पेडों की कटाई के कार्य के चलते दधोल व पड़यालग क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दिनांक 09/12/2021 को 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ! उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।