सेना हेलिकॉप्टर क्रैश मामला: रावत के पीएसओ कांगड़ा के विवेक की मौत
तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त सेना के हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पीएसओ कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर के गांव अपर डाकघर कोसरी के लांस नायक विवेक कुमार ( 29 ) की भी मौत हो गई है । जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर विवेक के शहीद होने पर दुख जताया है । विवेक के चचेरे भाई सुरजीत कुमार ने बताया कि बुधवार शाम 4:00 बजे आर्मी दफ्तर से फोन आया था । वहां से विवेक कुमार का बायोडाटा पूछा गया कहा गया कि इसके अलावा कोई भी सूचना नहीं देने के ऑर्डर है
उन्होंने बताया कि विवेक आर्मी में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे । वर्तमान में वह पैरा कमांडो थे वह सीडीएस के साथ ही हेलिकॉप्टर सवार थे । डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने कहा कि उनको विवेक कुमार की मौत की अभी कोईआधिकारिक सूचना नहीं मिली है । पंचायत के प्रधान विनोद कुमार के अनुसार पत्नी ने बताया है कि विवेक सीडीएस के साथ थे । तमिलनाडु जाने से पहले विवेक ने उन्हें यह बात बताई थी । विवेक की पत्नी , पिता रमेश चंद , माता आशा देवी इस सूचना के बाद बेसुध हैं । उनका रो रोकर बुरा हाल है । पंचायत समिति अध्यक्ष कुलवंत राणा ने बताया कि विवेक कुमार का दो महीने का बच्चा है । उनकी शादी को अभी दो साल ही हुए थे