घुमारवीं पुलिस ने एक गाड़ी चालक से 1 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस की एक टीम को कुठेड़ा तासली सड़क पर गश्त पर थी। इस दौरान एक गाड़ी आई।
पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया। चालक पुलिस की टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गाड़ी के दस्तावेज पेश करने को कहा। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी से चिट्टा बरामद कर लिया। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।