हिमाचल: बद्दी में छोटे से कागज के टुकड़े पर लिखे फोन नंबर से सुलझी हत्या की गुत्थी
हिमाचल प्रदेश के बद्दी में बिलांवाली के किराये के कमरे में हुई युवती की हत्या मामले की गुत्थी एक कागज के टुकड़े पर महिला के लिखे मोबाइल नंबर से सुलझी। हत्यारे हसनैन ने कत्ल के बाद कोई भी सुबूत कमरे में नहीं छोड़ा था। हालांकि, कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को महिला का लिखा एक छोटा सा कागज का टुकड़ा मिला। इसके आधार पर थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर आरोपी तक पहुंचे और उसे पहले पूछताछ के लिए बद्दी लाया गया। उसने अपना जुर्म कुबूला है। गीता का विवाह मैनपुरी यूपी के रामबीर से 2003 में हुआ था।
रामबीर से गीता के चार बच्चे हुए, जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं। तीन साल पहले गीता मजदूरी के लिए फिरोजाबाद आ गई थी। इस दौरान वह कौशल के साथ लिव इन रिलेशन में रही। बावजूद इसके वह अपने पति रामबीर और बच्चों का पूरा ख्याल रखती थी। अपने पति को पैसा व बच्चों को कपड़े भेजती रही। बाद में कौशल उससे अलग होने पर हसनैन के साथ रिलेशन में रहने लगी, लेकिन वह उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता रहा। जब उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसे चाकू से मार दिया।