छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर राजेश धर्माणी ने जताया कड़ा विरोध
Type Here to Get Search Results !

छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर राजेश धर्माणी ने जताया कड़ा विरोध

Views

छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर राजेश धर्माणी ने जताया कड़ा विरोध

 घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्मानी ने अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग से संबंधित छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर कड़ा विरोध जताया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा वर्तमान में प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक में मिलने वाली अधिकतर छात्रवृत्तियां केंद्र या प्रदेश की कांग्रेस सरकारों के द्वारा शुरू की गई हैं। परंतु बड़े अफसोस की बात है कि छात्रों को छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिल रही है। मार्च 2021 तक मिलने वाली ये छात्रवृतियां 2021 खत्म होने तक भी नहीं मिली हैं। जब इसके बारे में शिक्षा विभाग से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति में हुए घोटाले की सीबीआई जांच के कारण एससी- एसटी,ओबीसी  से संबंधित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है। जो कि चिंतनीय विषय है। छात्रवृत्ति घोटाले से जिन शैक्षणिक वर्ष के छात्रों का कोई संबंध नहीं है परंतु फिर भी उनकी छात्रवृत्ति रोकी गई है।

 भाजपा सरकार की नीतियों के कारण एक तो बेरोजगारी चरम पर है ऊपर से पात्र छात्रों को यदि छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिलती है तो इससे इनकी पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। कोविड के कारण पहले ही छात्रों का बहुमूल्य समय व्यर्थ हुआ है उसके बाद छात्रवृत्ति न मिलने से छात्रों की पढ़ाई में बाधा आती है तो इससे विद्यार्थियों का कैरियर पूरी तरह से प्रभावित हो सकता है। राजेश धर्मानी ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि शीघ्र-अति- शीघ्र इस मसले को उचित स्तर पर उठाकर छात्रवृत्ति बहाल की जाए जिससे कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad