हमीरपुर: स्कूल में मोबाइल लाने से रोका तो 12वीं के छात्र ने टीचर को जड़ दिया थप्पड़
Type Here to Get Search Results !

हमीरपुर: स्कूल में मोबाइल लाने से रोका तो 12वीं के छात्र ने टीचर को जड़ दिया थप्पड़

Views

हमीरपुर: स्कूल में मोबाइल लाने से रोका तो 12वीं के छात्र ने टीचर को जड़ दिया थप्पड़

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरकारी स्कूल में एक छात्र द्वारा अपने शिक्षक को थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है. कक्षा में मोबाइल लाने पर डांटने से आहत 12हवीं कक्षा के छात्र ने अध्यापक को थप्पड़ रसीद दिया. दोनों में कहासुनी हुई और बात लड़ाई तक आ गई. घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन को सूचना दी गई थी. बाद में पुलिस को भी सूचित भी किया गया. हालांकि फिर मामला शांत करवा दिया गया और पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की है.

जानकारी के अनुसार, थप्पड़ कांड के बाद स्कूल प्रबंधन ने मामला शांत करवाया. स्कूल की साख को बचाने के लिए दोनों पक्षों में सुलह करवाने की कवायद लगातार चलती रही. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती स्कूल प्रबंधन ने मामला शांत करवा लिया था. बताया जा रहा है कि छात्र भी उदंड स्वभाव का है.

क्या है पूरा मामला

बारहवीं का छात्र मोबाइल लेकर स्कूल पहुंचा था. वोकेशनल कोर्स के शिक्षक ने छात्र को मोबाइल स्कूल लेकर आने पर आपत्ति जताई और डांटा. इसके बाद छात्र घर से अपने परिजनों को लेकर स्कूल पहुंच गया और बाद में छात्र ने वोकेशनल शिक्षक पर हाथ उठा दिया. शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलवरजीत चंद्र ने कहा कि स्कूल में छात्र ने शिक्षक पर हाथ उठाया है इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं मिली है. लेकिन स्कूल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी. इस मामले की चर्चा जरूर ध्यान में आयी है. अगर ऐसा हुआ होगा तो यह सही नहीं है. छात्रों को गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए.


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad