ग्राम पंचायत गेहडवीं तथा डाहड में लोक कलाकारों ने दी सरकार की नीतियां की जानकारी
बिलासपुर 18 दिसम्बर - क़हलूर न्यूज़
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत आज झंडूता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गेहडवीं तथा डाहड में अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के फोक मीडिया कलाकारों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया गया।
कलाकारों ने ‘क्षितिज की ओर हिमाचल’ समूह गीत से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान लोक गीतों से लोगों का मनोरंजन किया गया तथा नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। इस नाटक के पात्रों के माध्यम से जनमंच कार्यक्रम से घर-द्वार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा व आवश्यक प्रमाण पत्र व दस्तावेज बनाये जाने की बात बताई गई।
विकलांगजनों के विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत अक्षम पुरुष या महिला जिनकी अपंगता 40 प्रतिशत या अधिक हो तो विवाह अनुदान दिया जाता है। अगर दम्पति दोनों ही अपंग हो तो दोनों ही अनुदान राशि के लिए पात्र होंगे। इस योजना में 40 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक विकलांग व्यक्तियों को 25 हजार रुपये विवाह अनुदान दिया जाता है। 75 प्रतिशत या अधिक अपंगता वाले व्यक्तियों को 50 हजार रुपये विवाह अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाती है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गेहडवीं प्रधान प्यार सिंह, ग्राम पंचायत डाहड प्रधान चंद्रशेखर, उपप्रधान देवेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य भागा देवी सरस्वती देवी, सत्य देवी कमला देवी उपस्थित रहे।