जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वय समिति की बैठक पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित
Type Here to Get Search Results !

जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वय समिति की बैठक पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित

Views

जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वय समिति की बैठक पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित

महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की कि गई समीक्षा

बिलासपुर 28 दिसम्बर - समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

उपायुक्त ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में 1111 आगंबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष तक के 20677 बच्चों तथा 2708 गर्भवती तथा 2541 धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार प्रदान किया जा रहा है जिससे बच्चों को 300 कैलोरी ऊर्जा, 8 से 10 ग्राम प्रोटिन तथा माताओं को 500 कैलोरी ऊर्जा एवं 15 से 20 ग्राम प्रोटिन देना सुनिश्चित किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास तथा गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं, विधवाओं के सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर संचालन पर बल दिया। उन्होंने विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने तथा उनका प्रचार-प्रसार करने के लिए खण्ड व जिला स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र व्यक्ति तक संदेश व लाभ पहंुच सके। उन्होंने कहा कि जिला के कुल 16001 बच्चों को शालापूर्व शिक्षा प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त ने सशक्त महिला केन्द्र/सशक्त महिला योजना में प्रस्तावित गतिविधियों के अंतर्गत मासिक प्रशिक्षण रोस्टर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने 0-1 वर्ष तक के बच्चों को शतप्रतिशत प्रतिरक्षण करवाने तथा सीडीपीओ को इस आश्य का प्रमाण पत्र डीपीओ के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जाति उप योजना, सामान्य योजना तथा मनरेगा के अंतर्गत आगंनबाड़ी केन्द्र के भवनों के निर्माण को शीघ्र आरम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष महिला उत्थान योजना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना, विधवा पुर्नविवाह योजना, मदर टैरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना, महिला स्वयं रोजगार योजना, बेटी है अनमोल योजना, प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना के निर्धारित लक्ष्यों व प्राप्त उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक में आगंनबाडी केन्द्रों/मिनी आगंनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय सुविधाओं पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर एसडीएम सदर सुभाष गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार चैधरी, उप निदेशक बागवानी डाॅ. माला, उप निदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार शर्मा, जिला योजना अधिकारी मुक्ता ठाकुर, पीओडीआरडीए हिमांशी शर्मा सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी भी उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad