ब्लॉक कांग्रेस घुमारवीं ने नसवाल में मनाया स्थापना दिवस
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस नसवाल में मनाया गया। कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मेहता ने कहा कि भारत के निर्माण में कांग्रेस का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कांग्रेस की स्थापना सभी धर्मों जातियों को एकजुट कर के की गई थी। कांग्रेस की विचारधारा हमेशा सभी को साथ लेकर चलने की रही है लेकिन आज जो माहौल देश में बनाया जा रहा है वह न केवल यहां के लोगों बल्कि देश की एकता के लिए भी खतरनाक है। इसलिए आज कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि इन विघटनकारी ताकतों के खिलाफ लोगों को जागरूक करे तथा इस घृणा की राजनीति को खत्म कर भाईचारे के लिए काम करे। उन्होने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आजकल पार्टी का सदस्यता अभियान चला है उस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा नये लोगों को भी अपनी विचारधारा से जोड़ें।