लेठवीं में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
युवक मंडल लेठवीं द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ लेठवीं स्थित खेल मैदान में शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. नवनीत गुलेरिया ने किया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष रामचंद पटियाल व वरिष्ठ नागरिक लेख राम चंदेल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों व उनके खिलाड़ियों को एक अच्छे प्रदर्शन का आशीष देते हुए डॉ.नवनीत गुलेरिया ने कहा कि आज देश का युवा नशे की लत छोड़कर दिन-प्रतिदिन खेलों की तरफ आकर्षित हो रहा है। जिसका एक उदाहरण लेठवीं युवक मंडल ने इस प्रतियोगिता को करवाके प्रदर्शित किया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारें भी दिन-प्रतिदिन युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने व खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने के लिए आए दिन जिला व राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों को चला रही है। जिसका उदाहरण भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व हमारे युवा सांसद श्री अनुराग ठाकुर जी हिमाचल में चलाए जा रहे खेल महाकुंभ के द्वारा सिद्ध कर रहे हैं। इस उपलक्ष में प्रवीण कुमार नड्डा, सन्नी जसवाल, गोपाल शर्मा, सुरेंद्र शुक्ला, विशाल चौहान, मोहित चड्डा, सुभाष चंद, कौशिक, भरत, सुनीत, ध्रुव, मोहित के साथ अन्य टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।