सुविधा: शिमला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए वोल्वो सेवा शुरू, परिवहन मंत्री ने किया शुभारंभ
शिमला - क़हलूर न्यूज़
क्रिसमस के मौके पर शनिवार को एचआरटीसी ने शिमला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट (मोहाली) के लिए वोल्वो सेवा का शुभारंभ किया। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने टुटीकंडी आईएसबीटी से हरी झंडी दिखाकर वोल्वो को रूट पर रवाना किया। पहले दिन 22 यात्री शिमला से इस वोल्वो में रवाना हुए। परिवहन मंत्री और एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने फूल देकर और मिठाई खिलाकर यात्रियों का स्वागत किया। एचआरटीसी ने एक करोड़ 24 लाख में खरीदी नई वोल्वो को चंडीगढ़ एयरपोर्ट रूट पर रवाना किया। शिमला से एयरपोर्ट मोहाली का किराया महज 450 रुपये तय किया गया है।
जबकि, शिमला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट टैक्सी का किराया 3000 से 3500 रुपये है। इतना ही नहीं, एयरपोर्ट वोल्वो में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एचआरटीसी ने शिमला शहर में लोकल रूटों पर निशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने का भी फैसला किया है। इस मौके पर एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, निदेशक परिवहन विभाग अनुपम कश्यप, आरटीओ शिमला डीआर धीमान, मंडलीय प्रबंधक पंकज सिंघल, उप मंडलीय प्रबंधक पवन शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक देवासेन नेगी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।