मंत्री पूर्व सी पी एस राजेश धर्मानी द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को ना रोके नहीं तो होगा उनका घेराव : कांग्रेस
Type Here to Get Search Results !

मंत्री पूर्व सी पी एस राजेश धर्मानी द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को ना रोके नहीं तो होगा उनका घेराव : कांग्रेस

Views

मंत्री पूर्व सी पी एस राजेश धर्मानी द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को ना रोके नहीं तो होगा उनका घेराव : कांग्

गुगा मोड़ा- सुनाली- मकड़ा -गालियां- शुकर खड्ड सड़क का काम फॉरेस्ट क्लीयरेंस ना होने का बहाना बनाकर 4 साल रोके रखा

घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा 3 करोड ₹59 लाख से निर्मित होने वाली गुगा मोड़ा- सुनाली- मकड़ा -गालियां- शुकर खड्ड सड़क का काम लगभग 4 साल तक रोके रखने पर कांग्रेस नेताओं ने मंत्री महोदय को आड़े हाथों लिया है।प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जगदीश राणा बबली कुमारी (बार्ड मेंबर)सुमन कुमारी )उमा धीमान राजकुमार नैन सिंह सरबजीत कुलदीप सेठी कृष्ण स्वरूप मनीष पठानीय प्रकाश सोहिल प्यार चंद उमा धीमान कांता (पूर्व प्रधान) संजीव मल्होत्रा रवि अनिता (वार्ड मेंबर)सुभाष चंद विक्रम जगदीश जयसिंह सुनिता वंदना धीमान श्याम लाल धीमान मीना
नीलम (पूर्व प्रधान)जगदीश शर्मा ,जयपाल विजय धीमान ,बलबीर सोनिया (बीडीसी)इत्यादि वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि मंत्री महोदय को उपरोक्त सड़क का कार्य रोकने पर क्षेत्र की जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए| 
नाबार्ड से स्वीकृति के बाद 3 करोड 59 लाख से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास पूर्व कांग्रेस सरकार के समय सीपीएस राजेश धर्मानी ने किया था एवं टेंडर अवॉर्ड भी हो गया था| मंत्री महोदय ने फॉरेस्ट क्लीयरेंस ना होने का बहाना बनाकर 4 साल काम को रोके रखा एवं चुनाव नजदीक आते देख फिर से भूमि पूजन करने वाली अपनी चिर परिचित नॉटंकी करने लग गए| यदि मंत्री महोदय ने काम को नहीं रोका होता तो यह सड़क आज बनकर भी तैयार हो गई होती एवं क्षेत्र की जनता को राजेश धर्मानी द्वारा दी गई एक महत्वपूर्ण सौगात होती|

 मंत्री महोदय के ही वजह से क्षेत्र के लोगों को असुविधा होने के साथ-साथ सरकार पर वित्तीय बोझ भी बढ़ेगा| 4 साल पहले  की डीपीआर के अनुसार यह सड़क 3 करोड 59 लाख में बन जानी थी परंतु आज के समय यही सड़क लगभग 7-8 करोड़ में बनकर तैयार होगी| नाबार्ड के द्वारा स्वीकृत सड़क के लिए अतिरिक्त धन उपलब्धि का प्रावधान नहीं है इसलिए केवल मात्र भाजपा एवं मंत्री महोदय के निकम्मेपन एवं राजनीति के कारण आधी अधूरी सड़क ही मिल पाएगी| उपरोक्त नेताओं ने मंत्री महोदय को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि मंत्री महोदय पूर्व कांग्रेस सरकार के समय पूर्व सी०पी०एस राजेश धर्मानी द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को ना रोके नहीं तो उनका घेराव किया जाएगा| साथ ही कांग्रेस नेताओं ने मंत्री महोदय को कहा है कि इस सड़क की स्वीकृति में यदि उनका 1%प्रतिशत भी योगदान है तो वह  किसी भी सार्वजनिक मंच पर खुली बहस के लिए तैयार हैं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad