3.62 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं पुलिस ने एक युवक को 3.62 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस की एक टीम बल्लू खरियाला की तरफ गश्त पर थी। पुलिस की गाड़ी को देखकर एक युवक वीर सोहन सिंह संपर्क मार्ग की तरफ भागा। पुलिस ने गाड़ी को इस संपर्क मार्ग की तरफ घुमाया। पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक ने कोई वस्तु नीचे की तरफ फेंक दी।
पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया तथा फेंकी हुई वस्तु को जब उठाया तो उसमें चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित युवक की पहचान मोहम्मद सन्नी बताई जा रही है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
फोटो-पकड़ा गया युवक