चंबा - क़हलूर न्यूज़
चंबा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। रविवार सुबह छह बजे कंपकंपाती ठंड के बीच नए बस स्टैंड के पास एक घर के दरवाजे के बाहर प्लास्टिक टब में किसी ने नवजात बच्ची को रोता-बिलखता छोड़ दिया। बच्ची जब जोर-जोर से रोने लगी तो घर वाले बाहर निकले। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और चाइल्ड लाइन को दी। बच्ची को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने बच्ची की जांच करके उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया।
बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है। पुलिस टीम नवजात को छोड़ने वालों की तलाश में जुट गई है। अगर बच्ची का जन्म सरकारी या निजी अस्पताल में हुआ है तो उसका वहां पर रिकॉर्ड दर्ज होगा। इसके जरिये पुलिस उसकी मां तक पहुंच सकती है। अगर बच्ची का जन्म घर में हुआ तो उसके बारे में पता लगाने के लिए पुलिस को कसरत करनी पड़ सकती है।