प्रधानमंत्री से नई घोषणा करवाने से पहले पुराने वायदे पूरे करे सरकार : राजेश धर्माणी
कर्ज लेकर ब्याज भर रही प्रदेश सरकार
रोजमर्रा की चीजों पर भी टैक्स स्लैब को कम करें सरकार
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने कहा कि चुनावी समय आते ही प्रदेश सरकार लोगों को लुभाने में जुट चुकी है। इसी के चलते प्रधानमंत्री लोगों को लुभाने और चुनावी घोषणाएं करने हिमाचल आ रहे हैं। यह बात उन्होंने घुमारवीं में प्रेसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री हिमाचल में रैली करने आ रहे हैं। क्योंकि हिमाचल में चुनावी समय आ गया है। धर्माणी ने कहा कि भारत सरकार का दूसरा चरण है और अभी तक ऐसा कोई काम नहीं हुआ जिसकी हम उपलब्धि के तौर पर मान सकें। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी अपने ही बड़े नेताओं की बात नहीं सुन रही है। पार्टी के बड़े नेता शांता कुमार प्रेम कुमार धूमल काफी समय से मांग करते आ रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश को ग्रीन बोनस मिलना चाहिए आज तक नहीं मिल सका जबकि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्जा लेकर काम चला रहा है। हालात यह है कि कर्जे का ब्याज देने को भी सरकार को कर्जा लेना पड़ रहा है। पिछले चुनावी समय में डबल इंजन की सरकार बनाओ मुद्दे पर सरकार बनाई गई। लोगों ने ऐसा सोच कर हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाई थी कि केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और यहां पर विकास कार्य होंगे। लेकिन सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि 65 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा प्रदेश सरकार के ऊपर है जो दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 में चुनाव के समय बहुत सी घोषणाएं भाजपा के नेताओं ने की थी। जो अभी तक भी पूरी नहीं हई हैं। उन्हें भी पूरा करने पर ध्यान दें। धर्माणी ने कहा कि सरकार टेक्स स्लैब को भी कम करे। रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर जो टैक्स लगाया गया है उन्हें कम करें। धर्माणी ने कहा कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 70 नेशनल हाईवे 2017 विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पूर्व घोषित किये थे। जिनकी फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय में पेंडिंग पड़ी है उसे क्लियर करें। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि सेना में हिमाचल रेजीमेंट खड़ी की जाए।
ताकि युवा बेरोजगारों को रोजगार मिल सके क्योंकि हिमाचल में बेरोजगारी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बेरोजगारी के मामले में हिमाचल ने बिहार को पीछे छोड़ दिया दिया। और आज प्रदेश का नौजवान बेरोजगार सड़कों पर घूम रहा है। इस मौके पर विनोद सेन, राज पाल शर्मा, राजीव शर्मा, सुमन, प्रदीप, अंकु मौजूद रहे।