भोरंज थाना को मिले नए एसएचओ सुरम सिंह धीमान
हमीरपुर - क़हलूर न्यूज़
उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत भोरंज थाने में नए एसएचओ ने ज्वाइन कर लिया है बताते चलें कि इससे एसएचओ सीआर चौधरी के 30 नबंबर की सेवानिवृत होने से यह पद रिक्त चल रहा था। लेकिन मंगलवार को नए एसएचओ सुरम सिंह ने भोरंज में एसएचओ पद का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वे मण्डी में बतौर एसएचओ सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी प्राथमिकता में नशे के कारोबार क्षेत्र में जड़ से खत्म करना है।
ताकि आने वाली पीढ़ी को नशे से दूर किया जा सके। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों से यातयात नियमों का पालन करवाना भी प्रमुखता है यातायात नियमों को तोड़ने बालों पर शिकंजा कस जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन से बचने के लिए लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।