25 और 26 दिसंबर को घुमारवीं में होगा दो दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्र में कहलूर बैडमिंटन क्लब के द्वारा दो दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अंडर 15 और अंडर 19 तथा ओपन मैच खेले जाएंगे चैम्पियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए विकास गर्ग ने कहा की इस टूर्नामेंट में डबल और सिंगल मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें सिंगल की फीस ₹200 व डबल की फीस ₹300 रखी गई है इस टूर्नामेंट में ₹20000 तक के पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए जाएंगे और चैंपियनशिप में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 24 दिसंबर रखी गई है और इस चैंपियनशिप को करवाने में ज्ञान स्वीट राजेश कार केयर प्वाइंट विश्वकर्मा ऑटो रामकृष्ण एंड संस गणेश पेंट एंड हार्डवेयर के सहयोग से यह चैंपियनशिप करवाई जा रही है