शिमला: छात्रा से अश्लील बातें करने पर कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज
शिमला - क़हलूर न्यूज़
छात्रा के साथ अश्लील बातें करने पर पीजी कॉलेज सीमा के प्रिंसिपल के खिलाफ रोहडू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फोन कॉल रिकॉर्डिंग की जांच के बाद कॉलेज के वुमेन सेल ने थाने में इस घटना की शिकायत की है। इसमें स्टाफ के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज सीमा के वुमेन सेल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक छात्रा जब प्रिंसिपल के कमरे में स्कॉलरशिप का फार्म भरवाने गई तो उसको फोन पर बात करने के लिए कहा गया।
आरोप है कि छात्रा ने जब फोन किया तो प्रिंसिपल ने उसके साथ अश्लील बातें शुरू कर दीं। तंग आकर छात्रा ने प्रिंसिपल की फोन कॉल को रिकॉर्ड कर लिया। उसके बाद इसकी शिकायत वुमेन सेल में की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए व 354 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपों को पुख्ता करने के लिए फोन कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।