बडी काशी के बाद छोटी काशी मंडी में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य व ऐतिहासिक रैली-जयराम ठाकुर
भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक में कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित
घुमारवीं
भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक मंगलवार को मिलन पैलेस घुमारवीं में हुई। बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संसदीय क्षेत्र के 2017 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे, सभी जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, सभी मंडलों के भाजपा मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन 27 दिसंबर को मंडी में प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के सफल आयोजन के लिए किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बडी काशी के बाद अब छोटी काशी मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली भव्य व ऐतिहासिक होगी। इस रैली को मुख्यमंत्री ने इंवेट के रूप में मनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लगभग एक लाख लोग प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड की वजह से लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश में आ रहे हैं। उनका हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है। जिसके कारण 27 दिसंबर को मंडी में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 11 हजार करोड रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जोकि आजादी के बाद हिमाचल प्रदेश के लिए एक दिन में किए गये अब तक के सबसे ज्यादा विकास कार्य होंगे। ये भविष्य में हिमाचल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
उन्होंने उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से इस इवेंट का प्रचार व प्रसार बूथ स्तर पर करें व सुनिश्चित करें कि संगठन द्वारा तय की गई संख्या तय समय पर मंडी के पड्डल मैदान पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के मंडी में पहुंच रहे हैं। जिसके लिए वह सभी प्रदेश वासियों को इस इवेंट में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं। इस मौके पर परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सती, विधानसभा की उप सचेतक एवं विधायक कमलेश ठाकुर, प्रदेश महासचिव त्रिलोक जम्वाल, विधायक सुभाष ठाकुर, जीत राम कटवाल, बिलासपुर भाजपा जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, जिला महामंत्री नवीन शर्मा, घुमारवीं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा व मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।