कांगड़ा: वीर जवान विवेक पत्नी को पीएनबी ने दिया एक करोड़ रुपये का चेक
हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले कांगड़ा के लंबागांव खंड के गांव अप्पर ठेहड़ू के लांस नायक विवेक कुमार की धर्मपत्नी प्रियंका देवी को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एक करोड़ रुपये का चेक दिया गया। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से पीएनबी रक्षक प्लस सैलरी बचत खाता योजना में खोले गए खाते में हवाई दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैनिक को एक करोड़ रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया जाता है।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 8 दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अफसरों के साथ विवेक कुमार भी शहीद हुए थे। विवेक की धर्मपत्नी को एक करोड़ रुपये की बीमा राशि का भुगतान मुख्य महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली सुनील कुमार सोनी की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राहुल कुमार की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर अंचल प्रमुख शिमला प्रमोद कुमार दुबे, मंडल प्रमुख धर्मशाला अमरेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक कांगड़ा कुलदीप कुमार कौशल उपस्थित रहे। अतिरिक्त उपायुक्त और बैंक अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी।