गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने खुशी में बांटे लड्डू, फिर अरमानों पर ऐसे फिरा पानी
फतेहपुर: विकास खंड फतेहपुर के अंतर्गत पंचायत बनोली, बोल खास व चचियां मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पहुंची, मगर सवारियों के लिए नहीं बल्कि लोक निर्माण विभाग ज्वाली के तहत बन रहे रोड को पास करवाने के लिए। पंचायत बनौली के गांव चचियां में 74 वर्षों बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पहुंची। ग्रामवासियों ने बस के पहुंचने पर खुशी में लड्डू तक बांट दिए। उन्हें आस थी कि अब उन्हें फतेहपुर, ज्वाली, नूरपुर आदि क्षेत्रों में आने-जाने के लिए बस सुविधा उपलब्ध हो जाएगी लेकिन उनका सपना अधूरा ही रह गया क्योंकि बस लोक निर्माण विभाग ज्वाली द्वारा बनाई जा रही सड़क की पासिंग हेतु भेजी गई थी।
पंचायत बनोली, भोलखास व हरनोटा के पंचायत प्रतिनिधियों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम और प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस संपर्क मार्ग पर जल्द हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस चलाई जाए, ताकि लोगों को आने जाने में सुविधा उपलब्ध हो सके। उधर इस संबंध में हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट के रीजनल मैनेजर राजेंद्र सिंह पठानिया ने बताया कि अभी तक इस रूट पर कोई भी बस नहीं चलेगी। बस सड़क की पासिंग के लिए भेजी गई थी।