भराड़ी के बाबू राम शर्मा सूबेदार पद से हुए सेवानिवृत्त , ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत - क़हलूर न्यूज़
भराड़ी - रजनीश धीमान
उपतहसील भराड़ी के तहत गांव चलालड़ू के बाबू राम शर्मा बुधवार को आर्टिलरी रेजिमेंट से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए । इन दिनों बाबू राम शर्मा पंजाब के जालन्धर में तैनात थे। बाबू राम शर्मा 19 मई 1996 को सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे और सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं ।
26 वर्ष का सेवाकाल पूरा हान पर वे अपने निवास स्थान चलालड़ू पहुंचे , जहां उनके परिवार व संबंधियों ने उनका स्वागत किया गया। सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों और ग्रामीणों को प्रीतिभोज भी करवाया |