मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के 19 विद्यार्थी आई॰ आई॰ टी॰ व एन॰ आई॰ टी॰ के लिए चयनित
अखिलेश चौहान आई॰ आई॰ टी॰, मुम्बई तथा 18 अन्य विद्यार्थी एन॰ आई॰ टी॰, हमीरपुर में करेंगे पढ़ाई
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
विद्यार्थियों के भविष्य के लिए हमेशा तत्पर व अग्रसर रहने वाले मिनर्वा शैक्षणिक संस्थान के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वर्ष 2021 में मिनर्वा शैक्षणिक संस्थान के कुल 19 विद्यार्थियों का चयन आई॰ आई॰ टी॰ तथा एन॰ आई॰ टी॰ जैसे बहुप्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है। मिनर्वा सस्ंथान के अभ्यार्थी अखिलेश चौहान का चयन आई॰ आई॰ टी॰ मुम्बई में हुआ है। वहीं दूसरी ओर दिक्षांत कुमार शर्मा, विश्रुत ठाकुर, आदित्य भानू गर्ग, अक्षांत वर्मा, अशुंल शर्मा, सकंल्प सूर्य, अभिनव चन्देल, अमन सिंह, आयुष शर्मा, प्रणव नडड्ा, रिषभ खरियाल, शुभम, अंशु, अविशी शर्मा, अमन ठाकुर, दिव्या, सात्विक राजन तथा इशिता शर्मा का चयन एन॰ आई॰ टी॰, हमीरपुर में हुआ है। इन सभी बच्चों की इस उपलब्धि से गदगद मिनर्वा संस्थान ने एक सादे समारोह में सोमवार को संस्थान प्रंागण में सभी चयनित विद्यर्थियों व उनके माता-पिता, अभिभावकों का स्वागत किया। इनकी इस उपलब्धि के कुछ पल साझां कर सबके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मिनर्वा संस्थान के संस्थापक व संयोजक प्रवेश चन्देल व राकेश चन्देल ने अपने-अपने सम्बोधन में मिनर्वा संस्थान पर भरोसा व्यक्त करने के लिए सभी माता-पिता व अभिभावकों का धन्यवाद किया और इन चयनित विद्यार्थियों के साथ-साथ मिनर्वा संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों को भी बधाई दी।