हिमाचल: फेक ID बनाकर अश्लील मैसेज भेजता था, मंडी पुलिस ने हनीट्रैप के जरिये आरोपी पकड़ा
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले में सदर थाना और जिला पुलिस की आईटी सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान ने शातिर को पकड़ने के लिए ऐसा जाल बिछाया कि शातिर गिरफ्तार होने के लिए अमृतसर से मंडी आ पहुंचा, जिसे पकड़ा गया है उसका नाम राजवीर सिंह है. 21 वर्षीय यह युवक तरन तारन अमृतसर का रहने वाला है. यह युवक सोशल मीडिया (Social Media) पर फेक आईडी बनाकर महिलाओं और लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजता था.
मंडी की एक महिला को जब इसने अश्लील मैसेज भेजे तो उस महिला ने सदर थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई. यह शिकायत बीते महीने आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुई थी और जांच का जिम्मा दिया गया था इंस्पेक्टर पुरुषोतम धीमान को.
इस्पेक्टर पुरुषोतम धीमान ने इस युवक को पकड़ने के लिए शिकायतकर्ता महिला को ही अपना हथियार बनाया. महिला के माध्यम से युवक को मंडी आने का प्रलोभन दिया गया. युवक भी महिला से मिलने के लिए आतुर हो उठा और अमृतसर से मंडी आ पहुंचा. जैसे ही यह युवक मंडी पहुंचा तो पुलिस की टीम इसके स्वागत के लिए पहले से तैनात खड़ी थी. बीती रात को इस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. सहायक पुलिस अधीक्षक मंडी विवेक चैहल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक पर पुलिस की काफी लंबे समय से नजर थी और मंडी पहुंचते ही इसे गिरफ्तार कर लिया गया है.