मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रदान की 10 हजार रुपए राहत राशि
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत कसारु के गांव कठलग निवासी सदीक मोहम्मद को 10 हजार रुपए राहत राशि प्रदान की। बताते चलें कुछ समय पूर्व सदीक मोहम्मद की एक पुत्री की सांप के डसने से मृत्यु हो गई थी। सदीक मोहम्मद एक गरीब परिवार से संबंध रखता है। सदीक मोहम्मद की दो बेटियां सोनिया बेगम व कोमल रात्रि का भोजन करने के उपरांत अपने कमरे में जाकर सो गई। जब दोनों बहने सुबह उठी तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। दोनों को उल्टियां आना शुरू हो गई। परिवार के लोग दोनों बहनों को सिविल अस्पताल लेकर गए।
जहां पर सोनिया बेगम ने दम तोड़ दिया। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज वीरवार वक्फ बोर्ड के माध्यम से 10 हजार रुपए की अतिरिक्त राहत राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस परिवार की सहायता के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर नेक मोहम्मद, कुलतार पटियाल, सुंका राव, रफीक मोहम्मद, पंकज आदि भी उपस्थित थे