हिमाचल में सराज में खाई में लुढ़की कार, चाचा-भतीजे की मौत, युवक जख्मी
सुंदरनगर. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) जिले के सराज इलाके में बुंगाधार में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हैं. भाटकीधार के बुंगाधार में हादसा बुधवार सुबह करीब सवा 11 बजे पेश आया.
कार में तीन लोग सवार होकर भाटकीधार से बुंगाधार की ओर जा रहे थे. अचानक कार बुंगाधार के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे (Accident) के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक चाचा-भतीजा थे. मृतक की पहचान मोहन सिंह पुत्र शुकरु राम निवासी शाभा और दुर्गा दत्त पुत्र दयालु राम निवासी शाभा के रूप में की है. घायल कार चालक झाबे राम पुत्र उत्तम सिंह निवासी शिल्ली बागी का बताया जा रहा है.