घुमारवीं- दो वर्षों के अन्तराल में होगा घुमारवीं महाविद्यालय का पारितोषिक वितरण समारोह - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं- दो वर्षों के अन्तराल में होगा घुमारवीं महाविद्यालय का पारितोषिक वितरण समारोह - क़हलूर न्यूज़

Views

*दो वर्षों के अन्तराल में होगा घुमारवीं महाविद्यालय का पारितोषिक वितरण समारोह

*खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेन्द्र गर्ग होंगे कार्यक्रम के मुख्यातिथि।

 *पूर्व विद्यार्थियों को किया गया आमन्त्रित।

* पूर्व विद्यार्थी पुरस्कारों के दावे के  लिए करें महाविद्यालय से सम्पर्क।

घुमारवीं- क़हलूर न्यूज़ 

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय मैं वैश्विक महामारी कोविड -19 की परिस्थितियों के कारण दो वर्षों के अंतराल के उपरांत वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह 24 नवंबर, 2021 बुधवार को सरकार द्वारा निर्दिष्ट कड़ी एसओ‌पी तथा प्रोटोकॉल में  आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण सत्र 2019-20 और 2020-21में महाविद्यालय का वार्षिक पारितोषिक समारोह आयोजित नहीं हो पाया था।

 प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने बताया कि पिछले दो सत्रों का संयुक्त आयोजन 24 नवम्बर,2021 बुधवार के दिन 11बजे किया जा रहा है तथा प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेन्द्र गर्ग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। महाविद्यालय प्रैस समिति के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने बताया कि इस समारोह के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं तथा दोनों सत्रों के विभिन्न संकायों तथा कक्षाओं के शैक्षिक,खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों,सहपाठ्य क्रियाओं,एनसीसी, रेंजर्स एंड रोबर्स तथा अन्य विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को वाट्सऐप,फेसबुक,महाविद्यालय बैबसाईट,समाचार पत्रों के विभिन्न संचार माध्यमों से सूचनाएं प्रेषित कर आमन्त्रित किया जा रहा है।

 प्रो. शर्मा ने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूचियां महाविद्यालय सूचना पट्ट पर लगा दी गई हैं तथा इस सम्बन्ध में विद्यार्थियों को 21नवम्बर तक किसी भी दावे एवं आपत्ति करने के लिए कहा गया है ताकि समय रहते भूल सुधार किया जा सके। इस बारे में निश्चित तिथि के बाद  कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त कर महाविद्यालय पारितोषिक वितरण समारोह में भाग लेने का अनुरोध किया है। प्रो. शर्मा ने कहा कि इस दिन मुख्यातिथि द्वारा बी वाक, कक्षाओं,स्नातकोत्तर कक्षाओं, कॉन्फ्रेंस हॉल,कॉमर्स ब्लॉक के विधिवत् उद्घाटन,कॉमर्स ब्लॉक के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास तथा विज्ञान भवन की पट्टिका स्थापन किया जाएगा।



".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad