Diwali 2021 Special: हिमाचल के लिए दिल्ली-चंडीगढ़ से दिवाली के लिए चलेंगी 207 HRTC बसें
शिमला. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) दिवाली के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों से हिमाचल (Himachal Pradesh) और यहां से बाहरी राज्यों के लिए अतिरिक्त बसें चलाएगा. 2 और 3 नवंबर को एचआरटीसी के ये बसें चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली और बद्दी से चलाई जाएंगी. एचआरटीसी प्रबंधन ने दो दिन में कुल 207 बसें चलाने का फैसला लिया है. इसके अलावा प्रदेश के भीतर और बाहर से स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. निगम प्रबंधन ने इसका शेडयूल तैयार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, दिवाली के दिन 4 नवंबर को भी एचआरटीसी ऑन डिमांड बसें दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी के लिए भेजेगा. निगम प्रबंधन ने दिवाली के दौरान बस अड्डों पर कोविड नियमों का पालन करने को कहा है. एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले और हिमाचल से बाहरी राज्यों में जाने के लिए स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं. हालांकि, दिवाली पर शाम को 5 बजे के बाद बसें नहीं चलेंगी और लांग रूट पर चलने वाली बसों को क्लब कर चलाया जाएगा.