बैंक ऑफ बड़ौदा घुमारवीं ने वित्तीय साक्षरता शिविर में लोगों को बांटी जानकारी
घुमारवीं- रजनीश धीमान
बैंक ऑफ बड़ौदा घुमारवीं द्वारा अवारी में किसान पखवाड़ा का आयोजन किया गया । बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक केवल राज ने जानकारी देते हुए बताया कि पखवाड़े में बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के ऋण व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में ग्रामवासियो को अवगत कराया ।
उन्होंने पखवाड़े में उपस्तिथ लोगो को किसान क्रेडिट कार्ड , जनधन योजना , मुद्रा योजना , सुकन्या समृद्धि योजना , प्रधाममंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । इस शिविर में बैंक द्वारा किसानों के हित के लिए लाभप्रद योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक किसानों पंचायत को बताया गया । इस अवसर पर अवारी के वार्ड मेम्बर कृष्ण नाथ नड्डा , रवि चंदेल , महिला मण्डल प्रधान ब्यासा देवी व ग्राहक मित्र मोहित कुमार , महेंद्र कुमार , जय कुमार , रतन देव , चैन सिंह चंपा देवी , कामना देवी आदि विशेष से मौजूद रहे ।