प्रियंका तथा राम लखन बैडमिंटन चैंपियन
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में अंतर-कक्षीय तथा अंतर-संकाय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण मुख्य अतिथि थे उन्होंने इस आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. प्रवीण राणौत,डॉ.लवली राणा ,डॉ.रिपन शर्मा तथा प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में इस प्रकार की खेल गतिविधियों से बच्चों में तनाव कम होता है तथा वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
25 अक्तूबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा 25 मैचों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता अंतिम निर्णायक एकल मैच में छात्रा वर्ग में प्रियंका बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्रथम तथा राधा बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग के अंतिम एकल मुकाबले में राम लखन बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्रथम तथा मोहम्मद जसलीम बीए द्वितीय वर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय समितियों के समन्वयक प्रो. सुरेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।